Feb 01,2023
Under Budget 2023, from Finance Minister Nirmala Sitharaman, a reduction in customs duty, support for infra development and incentives for corporate capital expenditure is expected by the heads of the retail industry.
After being affected by the pandemic, the retail market might have made a comeback but is still struggling due to inflation and the global recession. The Retail sector is now putting its hope with the announcement and reveal of Union Budget 2023 on Wednesday, February 1, 2023, and Finance Minister to come up with ideas to help the industry in navigating the manufacturing and pricing troubles.
Nov 24,2022
नयी दिल्ली। अकाउंटिंग स्किल के विकास से जीएसटी सिस्टम द्वारा सृजित रोजगार के अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है और अकाउंटिंग के क्षेत्र में दक्षता लाने में मदद करने वाले कई ऐसे आनलाइन और आफलाइन संस्थान है जो इसमें युवाओं को न:न सिर्फ मदद कर रहे हैं बल्कि उन्हें रोजगार के योग्य भी बना रहे हैं। टैक्स4वेल्थ जैसे ई लर्निंग प्लेटफार्म वर्तमान में जीएसटी आदि के संदर्भ में अकाउटिंग स्किल विकास के लिए सुव्यवस्थित और सुनियोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम पर ही ध्यान दे रहे हैं।
Nov 24,2022
टैक्स4वेल्थ जैसे ई लर्निंग प्लेटफार्म वर्तमान में जीएसटी आदि के संदर्भ में अकाउंटिंग स्किल विकास के लिए सुव्यवस्थित और सुनियोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम पर ही ध्यान दे रहे हैं। इसके संस्थापक एवं सीईओ हिमांशु कमार ने यहां कहा कि देश में कर क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लाया गया था। समय के साथ देश में जीएसटी सिस्टम अपनी प्रासंगिकता को साबित करती जा रही है।
Nov 24,2022
अकाउंटिंग सेक्टर में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए सबसे अनिवार्य शर्त होती है अकाउंटिंग स्किल का विकास। अकाउंटिंग स्किल कभी भी सैद्धांतिक पढ़ाई से विकसित नहीं हो पाती है। इसके लिए समुचित ट्रेनिंग अनिवार्य आवश्यकता होती है। इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए कई ई लर्निंग प्लेटफार्म आगे आ रहे हैं, जिसमें एक टैक्स4वेल्थ भी है। इस ई लर्निंग प्लेटफार्म ने सौ फीसदी जॉब प्लेसमेंट के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल को विकसित किया है।
Nov 24,2022
NBLPATNA : सामान्य तौर पर देखा जाता रहा है कि स्टूडेंट्स डिग्री को बहुत ज्यादा महत्व देते रहते हैं। निश्चित तौर पर डिग्री महत्वपूर्ण होता है। लेकिन आज के कॉरपोरेट वर्ल्ड में जब आप जॉब के लिए जाते हैं तो नियोक्ता आपसे डिग्री के साथ आपके कौशल के बारे में भी जानना चाहते हैं। अकाउंटिंग क्षेत्र में कौशल के विकास के लिए ट्रेनिंग की विशेष आवश्यकता होती है। यदि आप सुनियोजित और सुव्यवस्थित तरीके से अकाउंटिंग स्किल के विकास के लिए ट्रेनिंग प्राप्त कर लेते हैं तो यकीन मानिए आपके अकाउंटिंग सेक्टर में कैरियर को बहुत ऊंची छलांग मिलना मुमकिन है।
Nov 24,2022
टैक्स4वेल्थ जैसे ई लर्निंग प्लेटफार्म वर्तमान में जीएसटी आदि के संदर्भ में अकाउंटिंग स्किल विकास के लिए सुव्यवस्थित और सुनियोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम पर ही ध्यान दे रहे हैं. इसके संस्थापक एवं सीईओ हिमांशु कमार ने यहां कहा कि देश में कर क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लाया गया था. समय के साथ देश में जीएसटी सिस्टम अपनी प्रासंगिकता को साबित करती जा रही है. जीएसटी प्रणाली में बड़ी संख्या में अकाउंटिंग प्रोफेशनल की आवश्यकता को भी पैदा किया है. इसी कारण जीएसटी प्रणाली को सपोर्ट करने के लिए रोजगार के भी पर्याप्त अवसर उत्पन्न हो रहे हैं.